हर दिल अज़ीज़ क़ुतुबउद्दीन सैफ का सड़क दुर्घटना में निधन
जावरा। हर दिल अज़ीज़ क़ुतुबउद्दीन सैफ का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। श्री सैफ उमटपलिया में शादी समारोह में शाम ८ बजे अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारदी उनके साथ आगे चल रहे दोस्तों ने तुरंत उन्हें जावरा अस्पताल पहुंचाया पर सर में चोट लगने की वजह से उनकी मोत हो गई।
गौरतलब रहे की श्री सैफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नपा में विपक्ष के नेता रहे हे ,वो हंसमुख और मिलनसार शख्सियत थे। ये दुखद समाचार जैसे हे नगर के लोगो को मिला लोग सकते में आगए अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई । कल सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा ।
