-->

Translate

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

खरगोन-सेंधवा में हिंसा के खिलाफ नीमच में जंगी प्रदर्शन ....

  
 रैली के रूप में नारेबाजी करते हुवे दिया ज्ञापन

                                              

डेस्क रिपोर्ट । रामनवमी पर खरगोन और सेंधवा में हुई घटना पर प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ नीमच में मुस्लिम समाज ने जंगी प्रदर्शन किया। जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज जन सड़कों पर उतरे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए दंगा भड़काने वाले दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई करने और मुस्लिम समाज जनों पर हुए अवैध कार्रवाई को लेकर मुआवजा देने की मांग की

जानकारी के अनुसार जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी अध्यक्ष के नेत्र्तव में समाज के लोग जामा मस्जिद से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुवे एस पी कार्यालय पहुंचे और खरगोन और सेंधवा में हुई घटना पर दंगा भड़काने वाले दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई करने और मुस्लिम समाज जनों पर हुए अवैध कार्रवाई एव मुआवजा देने की मांग लेकर एक ज्ञापन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम सीएसपी को सोपा गया  ज्ञापन में बताया गया की शासन के इशारे पर पर मुसलमानों को टारगेट किया गया एव असंवैधानिक तरीके से उनके घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया जबकि दंगाइयों ने मुस्लिम समाज के मकानों दुकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ एव मां बहनों के साथ बदसलू की लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

  

Featured post

आर्म्स शॉप धमाके में घायल मालिक की मौत

 आर्म्स शॉप धमाका,घायल मालिक की  मौत रतलाम । चांदनी चौक इलाके में स्थित आर्म्स रिपेयरिंग शॉप में हुए भीषण धमाके में गंभीर रूप से...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article