-->

Translate

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

खुशियों की शहनाइयां बजने से पहले पसरा सन्नाटा

                                     मोबाइल पर दुल्हन की अश्लील तस्वीर वायरल

                                       

    

डेस्क रिपोर्ट । इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शादी की खुशियां उस वक्त दुल्हन के परिवार के लिए चकनाचूर हो गई जब बारात दुल्हन के घर पहुंची। इधर शादी की तैयारियां हो रही थीं और उधर दूल्हे सहित उसके परिवार के मोबाइल में दुल्हन के अश्लील गन्दी तस्वीरें पहुंच गई। इसके बाद माहौल एकदम शांत हो गया जैसा कि अक्सर तूफान के पहले की शांति में होता है। होने वाले जीवनसाथी की ऐसी तस्वीरों से नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी। कुछ देर पहले जहां खुशियों की शहनाइयां बज रही थी,अब वहां सन्नाटा पसरा है।

वही जानकारी के मुताबिक, दरअसल कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का विवाह नीमच में तय हुआ था। तय रिश्ते के मुताबिक सोमवार को बारात दुल्हन के घर लगनी थी और इसके बाद अग्नि के सात फेरे लिए जाने थे लेकिन सोशल मीडिया के जमाने मे अचानक ऐसा कुछ हुआ कि बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। दरअसल, इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शादी की खुशियां उस वक्त दुल्हन के परिवार के लिए चकनाचूर हो गई जब बारात दुल्हन के घर पहुंची। इधर शादी की तैयारियां हो रही थीं और उधर दूल्हे सहित उसके परिवार के मोबाइल में दुल्हन के अश्लील गन्दी तस्वीरें पहुंच गई। इसके बाद माहौल एकदम शांत हो गया जैसा कि अक्सर तूफान के पहले की शांति में होता है। होने वाले जीवनसाथी की ऐसी तस्वीरों से नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी। कुछ देर पहले जहां खुशियों की शहनाइयां बज रही थी,अब वहां सन्नाटा पसरा है।

वही इस मामले में एडिशनल डीसीपी डॉ. ने बताया द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बारात आई थी। इसी दौरान देपालपुर निवासी ने दुल्हन के अश्लील फोटो दूल्हे और उसके परिवार को फॉरवर्ड कर दिए। जिसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग शादी तोड़कर बारात लेकर वहां से रवाना हो गया। वही पीड़ित परिवार ने देपालपुर में रहने वाले कीव्यक्ति की नामजद थाने में शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Featured post

आर्म्स शॉप धमाके में घायल मालिक की मौत

 आर्म्स शॉप धमाका,घायल मालिक की  मौत रतलाम । चांदनी चौक इलाके में स्थित आर्म्स रिपेयरिंग शॉप में हुए भीषण धमाके में गंभीर रूप से...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article