जालसाज़, जीएसटी अफसर चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोपी ने व्यापारी से 97 हजार 500 रुपये ऐंठे
डेस्क रिपोर्ट। जीएसटी अफसर बनकर लोगों को चूना लगाने वाले जालसाज़ को राज्य सायबर सेल ने पकड़ा है, जालसाज़ स्वयं को जीएसटी अफसर बता कर व्यापारियों से वसूली के लिए फोन व मैसेज करता था। आरोपी महज 12 वीं तक पढ़ा है, लेकिन उसके बावजूद अपने शातिर दिमाग से उसने लोगों को चूना लगाया, बताया जा रहा है कि आरोपी एक व्यापारी से 97 हजार 500 रुपये ऐंठ चुका है। पुलिस उसकी दो साल से तलाश में जुटी थी। शक है आरोपी जीएसटी अफसरों से ही व्यापारियों की जानकारी लेता है। उसके मोबाइल नंबर व खाते की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश पुत्र नीरज वर्मा है, जो निवासी रामपुरा उदयनगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इंटीरियर प्रोडक्ट व्यवसाय से जुड़े सुनील कुमार अहिरवार ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी ने मोबाइल पर कॉल व मैसेज किए और स्वयं को जीएसटी अफसर बताया। आरोपी ने जीएसटी की राशि कम करने का झांसा दिया और 97 हजार 500 रुपये ले लिए। शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ा गया हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है, कि आखिर आरोपी को ऐसे लोगों के पते और मोबाईल नंबर कहाँ से मिलते थे जिनसे संपर्क कर आरोपी ठगता था। फिलहाल इस मामलें में और भी संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर सकती है।
0 Response to "जालसाज़, जीएसटी अफसर चढ़ा पुलिस के हत्थे"
एक टिप्पणी भेजें