ब्लड वैन व बैंक के रूप में रोटरी सेन्ट्रल से मिली बड़ी सौगात
रतलाम वासियो के लिए एक नयी सौगात
रतलाम। रोटरी सेंट्रल ने रोटरी क्लब इंदौर रॉयल्स व् रोटरी क्लब एलगिन ब्रेकफास्ट USA के सहयोग से रतलाम वासियो के लिए एक नयी सौगात रोटरी मोबाइल ब्लडवैन व बैंक के रूप में दी है । क्लब का उद्देश्य है कि रतलाम में लोगो की जान खून न होने की वजह से नही जाए। क्योंकि इस वेन के द्वारा दूर दूर गाँवो में कैंप लगा कर अधिक से अधिक मात्रा में लगातार ब्लड एकत्रित किया जायेगा। इस अत्याधुनिक वेंन में दो डोनर काउच 200 ब्लड यूनिट के लिए फ्रीज , जनरेटर ऑक्सिजन कन्सन्ट्रेटर केनोपी डॉक्टर टेबल इत्यादि कई उपकरण उपलब्ध है। जिससे कही भी तुरन्त कैंप लगाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने रोटरी के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की और आगे भी सामाजिक कार्यो की प्रेरणा दी।पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने भी इस वेन में अपना सहयोग दिया था उन्होंने भी अपने व्यक्तयव में शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में ऑनलाइन ज़ूम पर अमेरिका के क्लब अध्यक्ष नन्द बेलानी ने उद्बोधन देते हुए क्ल्ब के प्रयासो की प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के समाजिक प्रकल्पो में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस प्रकल्प में सहयोगी समाजसेवी हिम्मत कोठारी, खुर्शीद अनवर, डॉ. ललिता तलेरा, व् राकेश सकलेचा का क्लब परिवार ने मोमेंटो देकर सम्मान व्यक्त किया।
0 Response to "ब्लड वैन व बैंक के रूप में रोटरी सेन्ट्रल से मिली बड़ी सौगात"
एक टिप्पणी भेजें