रतलाम रेंज मे सायबर फोरेंसिक युनिट स्थापित
नीमच व मंदसौर जिले से संबंधीत सायबर फोरेंसिक कार्य किये जा सकेंगे
रतलाम । शनिवार को रतलाम रेंज की सायबर फोरेंसिक युनिट की स्थापना पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम मे की जाकर कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमे रतलाम, नीमच व मंदसौर जिले से संबंधीत सायबर फोरेंसिक कार्य किये जाएगे।
बदलते समय के साथ साथ सायबर अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है, लेकिन इन पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे । प्रदेश में अब तक केवल एक सायबर फोरेन्सिक लैब थी। लेकिन अब प्रदेश के रतलाम सहित तेरह रेंज मुख्यालयों पर सायबर फोरेन्सिक लैब्स स्थापित की गई है, जिससे सायबर अपराधों पर नियंत्रण करने में काफी आसानी हो सकेगी।
सायबर अपराधों से निपटने और उनके अन्वेषण के लिए पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हुआ करते थे। मैदानी स्तर पर सायबर फोरेन्सिक लेब की अनुपलब्धता के चलते किसी मोबाइल या कम्प्युटर के डिलीट किए गए डाटा को फिर से हासिल करना या डाटा से की गई छेड़छाड का पता लगाने जैसे काम करना बेहद मुश्किल होता था और इसके लिए उपकरणों को सायबर फोरेन्सिक लैब भोपाल भेजना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश के प्रत्येक रेंज मुख्यालय पर सायबर फोरेन्सिक लैब स्थापित की गई है।
0 Response to "रतलाम रेंज मे सायबर फोरेंसिक युनिट स्थापित"
एक टिप्पणी भेजें