
महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
Comment
बेटी के सामने की माँ की हत्या
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । महिला कुछ दिन पहले ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने गई थी लेकिन प्रेमी से विवाद के बाद वापस अपने पति के साथ चली गई थी ।
रविवार रात महिला पालदा बाजार में सब्जी लेने के लिए अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ गई थी । उसी समय रास्ते में मृतिका का प्रेमी विनोद मिला जिससे कुछ कहासुनी होने पर उसने चाकू से वार कर दिया । ।हत्या की पूरी वारदात वहा लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई।
0 Response to "महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात "
एक टिप्पणी भेजें