मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए 10 जनवरी से करें आवेदन
63 पदों पर होगी भर्ती
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल कुल 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक आवेदक mppsc.nic.in , mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी। परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जा सकता है।
63 पदों में असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के लिए 8 सीटें रखी गई है, फॉरेस्ट रेंजर के लिए 40 सीटों पर भर्तियां होंगी और प्रोजेक्ट मैनेजर के 15 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी।एग्रीकल्चर, एनवायरनमेंट साइंस, हॉर्टिकल्चर जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही फॉरेस्ट रेंजर और प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 33 साल से कम होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर अधिकतम आयु सीमा 40 साल मांगी गई है। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
0 Response to "मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए 10 जनवरी से करें आवेदन"
एक टिप्पणी भेजें