अवैध निर्माण के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
अब ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरु
रतलाम । दीपावली के त्यौहार के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण और कालोनियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को कनेरी रोड पर प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट की भूमी पर बनी सड़क सहित काटेज को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया । सुबह से शुरु हुई कार्रवाई शाम तक जारी रही । रतलाम कलेक्टर द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है । जिले में कई बड़ी कार्रवाईयों को प्रशासन ने अंजाम दिया है । अब ग्रीन बेल्ट पर किए गए अवैध निर्माण की और भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है, जिससे हड़कंप मच गया है । गुरुवार को ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने कनेरी रोड पर निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की ।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त दल ने आज कनेरी रोड पर त्रिवेणी के आगे सर्वे न.872-2 की 2.75 हेक्टैयर भूमि पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को तोडने की कार्यवाही की गई। कनेरी पर ग्रीन बेल्ट की 2.75 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कालोनी काटते हुए पक्का सड़क निर्माण और तीन काटेज का निर्माण पाया गया था।इसे चिन्हित कर प्रशासन की और से नोटिस जारी किए गए थे।गुरुवार सुबह जिला प्रशासन और निगम का अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से सड़क को तोड़ा गया।शाम को यहां निर्मित काटेजों को तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।प्रशासनिक सूत्र बताते है कि ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध निर्माण को तोड़ने की इस कार्रवाई के बाद शहर में अन्य स्थानों पर भी प्रशासन इस तरह की कार्यवाई को अंजाम दे सकता है। कई और निर्माण को चिन्हित किया गया है।
0 Response to "अवैध निर्माण के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप"
एक टिप्पणी भेजें