
मृतक किसान को सहायता राशि व दोषियों पर हो कार्रवाई
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
Comment
मृतक किसान को सहायता राशि व दोषियों पर हो कार्रवाई
आलोट। बिजली विभाग आलोट द्वारा ग्राम भीम के किसान भैरूदसिंह की बिल की बकाया राशि वसूल करने हेतु विद्युत मोटर , वायर जप्त किए जाने से परेशान होकर किसान द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी आलोट द्वारा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एमपी ई बी कार्यालय आलोट में तहसीलदार आलोट किरण बरबड़े को दिया गया । जिला महामंत्री नागेश खारोल द्वारा संबोधन में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दोहरी नीति अपना रहे हैं एक तरफ तो वह किसान हितेषी होने का दावा करते हैं और दूसरी और किसानों पर वसूली का दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है उन्हें थोड़ी बहुत समय की मोहलत देकर उन्हें मदद करने की बजाय सरकार उनसे जबरन वसूली कर रही है । वही किसान नेता नरेंद्र सिंह परिहार ने कहां की अभी किसानों की फसलों में पियत का समय चल रहा है और ऐसे समय में उनकी मोटर और वायर जप्त किए जा रहे हैं जिसके कारण किसान मानसिक रूप से परेशान है किसानों द्वारा मांग की गई कि वहां पदस्थ लाइनमैन और उपयंत्री दीपक शर्मा को तत्काल वहां से हटाए और उनके खिलाफ कार्रवाई करें ।
वहीं विधायक मनोज चावला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रु. की आर्थिक सहायता और आश्रित सदस्य को शासकीय नौकरी देने हेतु पत्र लिखा है ,और उक्त घटना को गंभीरता से लेकर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कारवाही करने का आग्रह किया है । ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामलाल धाकड़, जिला महामंत्री नागेश खारोल, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा, आलोट शहर अध्यक्ष अभिनव निगम, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार, कृपाल सिंह परिहार, शकर सिंह परिहार ,बाबू सिंह आंजना, फिरोज मंजर, बगदीराम यादव ,राधे यादव ,शंकर सिंह भीम , रणजीत सिंह ,फिरोज पठान ,भारत सिंह , रामसिंह ,जीवन सिंह , धर्मेंद्र सिंह भीम , दरबार सिंह , ईश्वर सोलंकी , पुष्पेंद्र पाटीदार, महिपाल सिंह सोलंकी ,राहुल जायसवाल , श्याम सिंह कलस्या , महेंद्र शर्मा व किसान साथीगण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "मृतक किसान को सहायता राशि व दोषियों पर हो कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें