शादी के लालच में फिर ठगाया एक युवक
शादी के लालच में फिर ठगाया एक युवक
आलोट। शादी का लालच देकर एक युवक को ठगने का मामला सामने आया है। ठगोरों ने युवक को ऐसी चंपत लगाई कि डेढ़ लाख रुपए भी ऐंठ लिए और ब्याही युवती को सोने-चांदी के जेवर सहित लेकर भाग निकले। ठगी का पता चलने पर युवक पुलिस के पास पहुंचा और ठगोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। ठगोरे खंडवा जिले के और ब्याहने के लाई गई युवती बैतुल की बताई जा रही है। जबकि शादी करवाने वाले खंडवा जिले के खालवा तहसील के सीरपुर गांव और नया हरसूद तहसील के रजूर और खेड़ी गांव के है।
जानकारी के अनुसार घटना आलोट पुलिस थाने की है। ठगाया युवक आबूपुरा गांव का कालूसिंह (30) है। युवक ने पुलिस को बताया कि खंडवा जिले के सीरपुर के कुछ लोग उसकी शादी करवाने के नाम पर उसके साथ संपर्क में आए। शादी का लालच देकर इन लोगों ने उसे अपने झांसे में ले लिया। ठगोरे ने युवक को एक युवती भी दिखाई जिससे उसकी शादी भी करवाई। लेकिन बाद में ब्याही युवती वापस नहीं लौटी। काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद जब तहकीकात की तो उसे अपने साथ धोके का आभास हुआ कि कथित लोगों ने शादी के नाम पर उसे ठग लिया है। युवक का आरोप हैं कि शादी करवाने का लालच देकर उसके पास से डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी तो की साथ ही 10 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र और 250 ग्राम वजनी चांदी की पायल सहित युवती को लेकर भाग निकले। फरियादी ने पुलिस को बताया कि जिस युवती की उससे शादी करवाई वह बैतुल जिले के दामजीपुरा की होना बताई गई थी।
पुलिस ने इस मामले में बैतुल जिले की युवती और खंडवा जिले के खेड़ी गांव की महिला सहित खंडवा जिले के तीन अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 406 भादवि में दर्ज किया है।
0 Response to "शादी के लालच में फिर ठगाया एक युवक "
एक टिप्पणी भेजें