
प्रशासन की अवैध मकान पर चली जेसीबी
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021
Comment
एक अवैध मकान ओर जमींदोज़
उज्जैन। पुलिस टीम गजानन कंपाउंड हीरा मिल पहुंची। पुलिस द्वारा पिछले चार-पांच महीनों से लगातार बदमाशों के अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मक्सी रोड स्थित कंचनपुरा पहुंची थी, जहां बदमाश अर्जुन सुनहरे का अवैध मकान जेसीबी से तोड़ा गया। जानकारी के अनुसार बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है और उसके खिलाफ जिला बदर तक की कार्रवाई की जा चुकी है, बावजूद उसकी अपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ रही थी। पुलिस ने नगर निगम से उसकी अवैध संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने के बाद मकान बिना अनुमति के बनाया जाना सामने आया जिसके चलते कार्रवाई की गई है। दोपहर में टीम आगर रोड स्थित हीरा मिल की चाल गजानंद कंपाउंड पहुंची यहां मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल परिवार के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। गौरतलब हो कि पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों से बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध तरीके से बनाए गए मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "प्रशासन की अवैध मकान पर चली जेसीबी "
एक टिप्पणी भेजें