
सब्जी वालों को हटाने वालों पर जमकर बरसे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी
हिम्मत कोठारीअपने चिर-परिचित अंदाज में आए नजर
रतलाम। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी गरीबों के हित की लड़ाई लड़ने मंगलवार सुबह फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। घांसबाजार में सड़क पर सब्जी बेचने वाले और ठेला लगाने वालों को हटाने वाले पर वे जमकर बरसे। तल्ख लहजे में कहा कि – पैसा है तो गर्मी है, गरीबों की तकलीफ दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा- इन गरीबों के साथ मैं हूं। आम आदमी के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करने वाले हिम्मत कोठारी मंगलवार को भी पुराने रूप में नजर आए। सुबह करीब 8.30 बजे सड़क पर सब्जी की ठेला लगाने वाले अपनी पीड़ा बताने पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापारी उन्हें सड़क पर भी बैठने नहीं देते।वे सड़क पर सब्जी बेचने और ठेला लगाने वालों को हटा रहे हैं। उनकी पीड़ा सुनते ही कोठारी उनके साथ चल पड़े। आक्रोशित कोठारी चौमुखीपुल से घांस बाजार तक पैदल ही पहुंचे। सड़क पर सब्जी वालों के लिए क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों पर नाराजगी जताई। श्कोठारी ने दो-टूक शब्दों में कह दिया कि- ये यहीं बैठकर धंधा करेंगे। नगर निगम रोज इनसे बैठक वसूली की 10 रुपए की रसीद काटती है। इसलिए आपको इन्हें हटाने का अधिकर नहीं है। अगर तुमको तकलीफ है तो नगर निगम जाकर कहो कि इनकी रसीद न काटें। कोठारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- पैसा है तो गर्मी आ गई है। गरीबों की पीड़ा दिखाई नहीं देती। कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक हैं, उनसे जाकर कहो। यदि हटाना होगा तो प्रशासन हटाएगा। उन्होंने घरों और दुकानों के बाहर खड़ी रहने वाली गाड़ियों पर भी आपत्ति जताई, बोले- गाड़ियों की रसीद तो नहीं कटती। कोठारी ने व्यापारियों व रहवासियों को चेतावनी देते हुए कहा-ये सब्जी और ठेले वाले यही खड़े रह कर धंधा करें, मैं इनके साथ हूं।
0 Response to "सब्जी वालों को हटाने वालों पर जमकर बरसे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी"
एक टिप्पणी भेजें