अवैध निर्माण को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई जावरा सबडिवीजन में हो सकती हे
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021
Comment
ग्राम पंचायत ढोढर ने 5 अक्टूबर को चस्पा किये थे नोटिस
9 अक्टूबर शनिवार दुकाने खाली करने की थी समय सीमा
जावरा । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए
पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में ऐसे
तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी गौरव
तिवारी द्वारा भी थाना स्तर पर अपने अपने क्षेत्र के माफियाओं की सूची
तैयार करवाई गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के नामली और ताल में अवैध
कॉलोनाइजरो पर प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अब जिला प्रशासन अभी तक की
सबसे बड़ी कार्रवाई के मूड में है। रविवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा
सकता है।रतलाम प्रशासन जिले के जावरा सब डिवीजन में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
ग्राम पंचायत ढोढर ने 5 अक्टूबर को चस्पा किये थे नोटिस
जनता कांप्लेक्स को
अवैध घोषित किया है उस कांप्लेक्स में 106 दुकानें संचालित होती है, बिना
अनुज्ञा के 106 दुकानों वाले इस जनता कांप्लेक्स का निर्माण अवैध तरीके से
किया गया है, ग्राम पंचायत ढोढर ने 5 अक्टूबर को चस्पा नोटिस करते हुए 9
अक्टूबर शनिवार तकमस्त दुकाने खाली करने के आदेश जारी किए थे, आज समय
सीमा समाप्त होने के बाद जनता कांप्लेक्स को कल रविवार को गिराया जा सकता हे ।
0 Response to " अवैध निर्माण को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई जावरा सबडिवीजन में हो सकती हे "
एक टिप्पणी भेजें