
चोरों ने किया सोने चांदी पर हाथ साफ
रविवार, 10 अक्टूबर 2021
Comment
चोरों ने किया सोने चांदी पर हाथ साफ
रतलाम।इन दिनों जिले में चोरी का सीजन चल रहा है चोर पिछले कई महीनों से बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक और मामला पिछली रात बायोडीजल व्यापारी के यहां चोरों ने ताला तोड़कर सूटकेस में रखें आभूषणों पर हाथ साफ किया सूत्रों के अनुसार बायोडीजल व्यापारी रतन पिता बंसीलाल जांगिड़ निवासी पुखराज प्रेसिडेंट ने औद्योगिक थाने पर शनिवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कराया फरियादी रतन जांगिड़ के अनुसार वह 2 अक्टूबर की रात करीब 11:00 बजे परिवार के साथ घर में ताला लगा कर अहमदाबाद गए थे 8 अक्टूबर को वापस आने पर सुबह उन्होंने करीब 11:00 बजे घर की दीवान को खोला तो उसमें सूटकेस खुला हुआ मिला सूटकेस के अंदर रखें सोने चांदी के आभूषण के अलावा करीब ₹100000 नगदी रखी थी जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना के उपनिरीक्षक ने फरियादी जांगिड़ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 457 एवं 380 में मुकदमा दर्ज किया है और चोरों की तलाश शुरू की है देखना है की अब तब तक यह शातिर चोर गिरोह पकड़ में आता है
0 Response to " चोरों ने किया सोने चांदी पर हाथ साफ"
एक टिप्पणी भेजें