एम डी ड्रग्स सहित दो तस्कर गिरफ्तार
रविवार, 4 मई 2025
Comment
एम डी ड्रग्स सहित दो तस्कर गिरफ्तार
रतलाम। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सैलाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध MD की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रु मूल्य की 20 ग्राम MD और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही पल्सर बाइक जब्त की हे । जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एस. डी.ओ.पी सैलाना नीलम बघेल के मागर्दशन मे थाना प्रभारी सैलाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर रतलाम बांसवाडा रोड धामनोद फन्टा सैलाना जिला रतलाम से आरोपीगण अफरोज पिता वाहिद खां मेव निवासी ताजपुर जिला उज्जैन व युनुस पिता निसार खां निवासी कुशलगढ थाना पिपलोदा जिला रतलाम की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स कुल वजन 20 ग्राम किमती 2,00,000 रूपये मिला। जिसकी पहचान व तोल की कार्यवाही उपरान्त आरोपीगण से मादक पदार्थ MD ड्रग्स कुल वजन, 20 ग्राम किमती 2,00,000 रूपये का जप्त किया गया ।
आरोपीगण के विरुद्ध थाना सैलाना पर अप क्र 191/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हे।
0 Response to " एम डी ड्रग्स सहित दो तस्कर गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें