रतलाम। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बाजना में दिनदहाड़े शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी गई। इससे वह घायल हो गया। उसे बाजना के सरकारी अस्पताल के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो बदमाश बाइक पर आए थे, उनमें से एक ने दुकान में घुसकर फायर किया। फायर करने के बाद भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरा युवक खेतों में भाग गया था, उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अभी किसी की भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
0 Response to "सेल्समैन को मारी गोली "
एक टिप्पणी भेजें