विधायक के ध्यानाकर्षण पर मंत्री का जवाब
शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
Comment
विधायक के ध्यानाकर्षण पर मंत्री का जवाब
रतलाम । नगर के निजी स्कूल में खिलाड़ी छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। स्कूल की मान्यता के लिए नोटिस जारी किया है।
उक्त बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के ध्यानाकर्षण पर जवाब में कही है।विधायक डॉ पांडेय ने रतलाम नगर के निजी स्कूल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को डराने से उसके द्वारा तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला उठाया। आपने कहा कि स्कूल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए। इसके अलावा आपने विगत दिनों निजी स्कूलों में वाश रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने,निजी स्कूलों में रेप की घटना जैसे मामले निरन्तर बढ़ते जा रहे है।इसके अलावा किताबो,यूनिफार्म व फीस मनमाने ढंग से लिये जाने की प्रवृति बढ़ती जा रही है,जिन पर अंकुश लगाना आवश्यक है। आपने नवोदय व सेंट्रल स्कूल की तरह सीबीएसई निजी स्कूलों को नियंत्रण करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकार दिए जाना चाहिए।
इस पर पर शिक्षा मंत्री सिंह ने जानकारी दी कि रतलाम नगर के निजी स्कूल में घटित घटना के लिए दोषी प्राचार्य को अस्थाई निलम्बित किया है और पुलिस प्रकरण भी दर्ज किया है।एक कमेटी से जांच कराई जा रही है।जांच रिपोर्ट के आने के बाद गम्भीर कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा मान्यता के लिए नोटिस दिया गया है।शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने आगे कहा कि निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, फीस व किताबो पर नियंत्रण करने के लिए नीति बनाई गई है।इन्हें मान्यता देने के लिए एन ओ सी जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ही दी जाती है,ऐसी गम्भीर शिकायतो पर एन ओ सी को वापस ले लिया जाएगा।
0 Response to "विधायक के ध्यानाकर्षण पर मंत्री का जवाब"
एक टिप्पणी भेजें