प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
देवास। लोकायुक्त पुलिस ने महिला थाने की एक प्रधान आरक्षक को 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देवास में की गई, जहां प्रधान आरक्षक शाहीन खान को पकड़ा गया।लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आवेदक विशाल परमार ने 19 दिसंबर 2025 को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। परमार ने बताया कि उनकी पत्नी अर्चना ने महिला थाना देवास में मारपीट और दहेज प्रताड़ना से संबंधित शिकायत की थी।शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इस मामले में कार्रवाई न करने के एवज में प्रधान आरक्षक शाहीन खान 15,000 की रिश्वत की मांग कर रही थीं।
लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार ने शिकायत की सत्यता की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद, 23 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने एक ट्रैप दल का गठन किया।योजना के तहत, जब आवेदक विशाल परमार से रिश्वत की राशि ली जा रही थी, उसी दौरान महिला प्रधान आरक्षक शाहीन खान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें