जावरा। महू–नीमच फोरलेन पर परवलिया गांव के सामने गुजर रहा दूध से भरा एक टैंकर (क्रमांक आरजे 54 जीए 0349) मंगलवार देर रात आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा।
जानकारी के अनुसार हादसा परवलिया बांछड़ा बस्ती के सामने स्थित क्रासिंग पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का केबिन पूरी तरह पिचक गया घायल चालक ब्यावरा निवासी 26 वर्षीय सूरज पुत्र रामस्वरूप सोनी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। रात में उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
0 Response to " ट्रक एवं दूध टैंकर में भीषण टक्कर"
0 Response to " ट्रक एवं दूध टैंकर में भीषण टक्कर"
एक टिप्पणी भेजें