कर्जदार बेटे ने ही चोरी को दिया अंजाम
मंगलवार, 11 नवंबर 2025
Comment
कर्जदार बेटे ने ही चोरी को दिया अंजाम
रतलाम। कर्ज से परेशान बेटे ने अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। तथ्य और संदेह पर बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे के कब्जे से लगभग 18 लाख रुपए का माल जप्त किया है। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अक्टूबर की 10 तारीख को फरियादी चांदमल पिता सागरमल जैन उम्र 60 वर्ष निवासी शुभ विहार कॉलोनी रतलाम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 09 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8:45 बजे वह अपने परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई स्व. राजमल जैन के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी से सोने के आभूषण (लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के) एवं ₹38,000 नकद चोरी कर लिए। प्रकरण पर थाना स्टेशन रोड में अपराध क्र. 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. 2023 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह होने पर उससे विस्तृत पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पहले तो भ्रमित करने का प्रयास किया, किन्तु कड़ी पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
0 Response to "कर्जदार बेटे ने ही चोरी को दिया अंजाम"
एक टिप्पणी भेजें