-->

Featured

Translate

महिला क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास
f

महिला क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास

   महिला क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास
                              

डेस्क रिपोर्ट
। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इस ऐतिहासिक जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सीरीज़ की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Series) चुना गया, जबकि मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Match) का अवॉर्ड शेफाली वर्मा को मिला। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन, स्मृति मंधाना ने 45 रन, ऋचा घोष ने 34 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही। शुरुआती तीन विकेट जल्द गिरने से टीम दबाव में आ गई। हालांकि कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक जमाया और टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 98 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनके अलावा एनरी डर्कसन ने 35 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं सके। पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई।

 भारत ने रचा नया इतिहास 

भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई थी। इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रचा। भारत के इस ऐतिहासिक जीत का जश्न स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने मनाया। वहीं खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे और पूरा देश गर्व से झूम उठा।





0 Response to "महिला क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article