-->

Featured

Translate

 सेल्फी के चक्कर में युवा ने जान गंवाई
f

सेल्फी के चक्कर में युवा ने जान गंवाई

     सेल्फी के चक्कर में युवा ने जान गंवाई
  
रतलाम।  आजकल के युवा सोशल मीडिया पर दिखावे के फेर में बिना जान की परवाह करें  नई - नई रिस्की ओर खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हे।

ऐसा ही एक हादसा आज देखने में आया झामड़ के बाद अब लोगों ने पैराडाइज वैली पर्यटक स्थल तलाशॉ है। यहां एक झरना  नहर और पहाड़ी क्षेत्र है जो दिखने में खूबसूरत लगता है। इसी जगह पर रविवार 3 अगस्त को मस्ती के इरादे से गए तीन युवाओं में से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवा ने अपनी जान गंवा दी। रील बनाने के चक्कर में  नाबालिग पानी में डूब गया। उसके साथ दो मित्रों ने उसे बचाने की कोशिश तो की लेकिन बचा नहीं सके। 

जानकारी के अनुसार घटना रविवार की 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तीन युवा मित्र पैराडाइज वैली में मौज मस्ती करने पहुंचे थे। इस दौरान झरने और पानी में तीनों मित्र रिल्स वीडियो और फोटो व मस्ती में ऐसे व्यस्त हुए कि 17 वर्षीय फैजान पिता अनवर निवासी अरिहंत परिसर पानी में बह गया। इस पर उसके दोनों मित्रो ने तुरंत ही परिजन और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम और डीडी नगर थाना पुलिस सहित परिवारजन पहुंचे। 5 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने फैजान के शव को बाहर निकाला। फैजान के शव को मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया। सोमवार को फैजान का पोस्ट मार्टम होगा।

0 Response to " सेल्फी के चक्कर में युवा ने जान गंवाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article