-->

Featured

Translate

लायंस ने जवानों के नेत्रों का रखा ख्याल
f

लायंस ने जवानों के नेत्रों का रखा ख्याल

   जवानो का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
जावरा। लायंस क्लब के द्वारा पुलिस विभाग का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया क्लब के द्वारा समाज सेवा की प्रेरणादाई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेवा गतिविधि के अंतर्गत जो समाज ओर देश की सेवा में निरंतर रात दिन लगे हुए ओर उनकी नेत्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  नगर थाना,औद्योगिक थाना,कालूखेड़ा थाना के सभी पुलिस अधिकारी,पर जवानों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में अथिति के रूप में चीफ सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस(CSP) युवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें
संस्था पदाधिकारियों द्वारा अथिति का स्वागत फूल मालाओं से किया गया।

चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग के साथी तो अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए पूर्ण सतर्कता से करने के लिए जल्दी उठने से लेकर रात तक जागना पड़ता है जिस से आंखों संबंधी कई रोग उत्पन्न होते है पर आज लायंस क्लब जावरा ने इस ओर ध्यान देकर जो शिविर आयोजित किया है उसके लिए धन्यवाद देते हुए नेत्र चिकित्सालय का अवलोकन करने पर ऐसा लगा कि सेवा कार्य में संस्था  सबसे अग्रणी पंक्ति में अपने सेवा संकल्प के साथ कार्य कर रही है में सभी क्लब के साथियों सेवा कार्य की बधाई देते हुए प्रशंसा की।

संस्था अध्यक्ष यश जैन ने संस्था की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस विभाग समाज की सुरक्षा और व्यवस्था का मुख्य स्तंभ होता है। जब हम चैन से अपने घरों में सोते हैं, तब हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है। वे 24 घंटे, बिना किसी अवकाश के, देश और समाज की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे में हमारी भी जवाबदारी है कि उनके स्वास्थ्य हित में सेवा कार्य कर उनको लाभान्वित कर सके।

शिविर में पूर्वाध्यक्ष कमल जैन,पवन मोदी, घनश्याम रामनानी,गोपाल सेठिया,सजी वर्गीस,ओर लायन साथी संजय गोधा,कमल सारड़ा,देवेंद्र शर्मा और अन्य साथी उपस्थित थे।आभार कोषाध्यक्ष राकेश पी कोचट्टा ने माना संचालन अर्पित चतर द्वारा किया गया।

0 Response to "लायंस ने जवानों के नेत्रों का रखा ख्याल "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article