हथियार के साथ, दो गिरफ्तार
बुधवार, 30 जुलाई 2025
Comment
धारदार हथियार के साथ, दो गिरफ्तार
रतलाम। जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग परिसर से पंजाब के एक युवक को बड़ी मात्रा में धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से बड़ी मात्रा में धारदार हथियार जब्त किए गए है।पुलिस के अनुसार एसपी रेल इंदौर के आदेशानुसार एएसपी एवं डीएसपी के मार्गदर्शन में श्रावण मास के पर्वों एवं स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पुलिस टीम प्लेटफ़ार्मों व आसपास के क्षेत्रो में गश्त कर रही थी। तभी जीआरपी के एएसआई को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर चार के पास स्थित प्रीमियम पार्किंग परिसर में एक युवक हथियारों से भरा झोला लेकर खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तथा मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर आरोपी 20 वर्षीय जसप्रीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक, जिला तरनतारन, थाना खालड़ा (पंजाब) को हिरासत में लेकर उसके झोले की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर झोले में 25 खटकेदार चाकू, म्यान सहित सात धारदार तलवारें, पांच धारदार गुप्ती (काले कवर में पैक), लोहे एवं बीड़ के छह पंच मिले।
पूछताछ में उसने हथियार अमृतसर से रतलाम लाकर रतलाम में चप्पल-जूते की दुकान लगाने वाले पंजाब के ही एक अन्य युवक को देना बताया हे। इस पर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया हे।
0 Response to "हथियार के साथ, दो गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें