जलक्रीड़ा के दौरान युवक की डूबने से मौत
सोमवार, 7 जुलाई 2025
Comment
जलक्रीड़ा के दौरान युवक की डूबने से मौत
भानपुरा। पर्यटन के लिए मशहूर भानपुरा का कवंला जलप्रपात (मिनी गोवा) रविवार दोपहर एक दुखद हादसे का गवाह बन गया। जलक्रीड़ा के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चेतन (पुत्र सुरेश), उम्र 25 वर्ष, निवासी कोटा (राजस्थान) के रूप में हुई है। वहीं दूसरा युवक सोनू (पुत्र मोहन यादव), निवासी केशवपुर (म.प्र.) बताया गया है। दोनों युवक जलप्रपात के पानी में तैरते हुए गहरे हिस्से में चले गए। वहां का जल स्तर अधिक होने के कारण चेतन की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई, जबकि सोनू को आसपास मौजूद पर्यटकों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकालकर कवंला स्थल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
थाना भानपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर यह हादसा जल में गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण हुआ माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भानपुरा अस्पताल भेजा गया है।
0 Response to "जलक्रीड़ा के दौरान युवक की डूबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें