-->

Featured

Translate

इंसानियत फिर हुई शर्मसार, कौन जिम्मेदार...?
f

इंसानियत फिर हुई शर्मसार, कौन जिम्मेदार...?

इंसानियत फिर हुई शर्मसार, कौन जिम्मेदार
                              
डेस्क रिपोर्ट। इंसानियत फिर हुई शर्मसार आखिर कौन जिम्मेदार जिस तरह से नामली क्षेत्र के ग्राम मेवासा में प्रेमिका के बुलाने पर मिलने गए एक नवजवान युवक को लड़की के परिजनों ने जिस निर्दयता से पीट - पीट कर हत्या करदी इस हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 

क्या इस घटना को रोका नहीं जा सकता था, इस के लिए कौन जिम्मेदार हे, ऐसी कौन सी बड़ी बात थी जिस पर ऐसा कदम उठाने की जरूरत आन पड़ी। मारने वाले ने यह नहीं सोचा कि गलती उसकी पुत्री की भी हो सकती हे, ओर ऐसी घटना को अंजाम देने के बाद क्या हालात हो सकते हे, ओर वही हुआ घुस्से में उठाया एक कदम कितने लोगों की परेशानी का सबब बन गया। मां बाप ने अपना जवान बेटा खो दिया , तुम्हारा पूरा परिवार परेशान, बच्ची की जिंदगी..?
ओर चक्का जाम से प्रशासन ओर आम जनता, आम जनता तुम दो परिवार की लापरवाही ओर बच्चों को संस्कार नहीं देने की वजह से क्यों भुगते ये सोचनीय प्रश्न हे।

शासन ओर प्रशासन को चाहिए के ऐसे हालात में जवाबदेही तय करके तुरंत कार्यवाही करे जिससे कि इस तरह के कुछ छूट भैया नेताओं के कहने पर समाज के लोगों को लेकर कानून हाथ में लेना ओर अपनी गलती छुपाने की नकाम कोशिश करने की आगे किसी की हिम्मत न हो।

0 Response to "इंसानियत फिर हुई शर्मसार, कौन जिम्मेदार...?"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article