प्रेम प्रसंग में हुई युवक की........
शनिवार, 26 जुलाई 2025
Comment
प्रेम प्रसंग में हुई युवक की.....
रतलाम। नामली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात एक विद्यार्थी को खंभे से बांधकर पीटा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। संदिग्ध हालत में उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को राउंड अप किया है। जानकारी के अनुसार नामली थाना क्षेत्र के मेवासा गांव में रात तकरीबन ढाई बजे एक विद्यार्थी को खंभे से बांधकर बुरी तरीके से पीटा गया। इतना ही नहीं उसका सर भी गंजा कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेवासा में किसी लड़की से मिलना आया था। उसको परिजनों ने देख लिया और घटना को अंजाम दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
विद्यार्थी की पहचान आयुष मालवीय (17) पिता समरथ मालवीय के रूप में की गई है। आयुष कांडरवासा का निवासी है, कक्षा 12वीं में पढ़ता है। पिता गांव गांव फेरी लगाकर सूखे मसाले बेचते हैं। पिता ने बताया कि रात को बेटा कब घर से निकल कर गया पता नहीं। एसडीओपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को राउंड अप किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में हे।
0 Response to "प्रेम प्रसंग में हुई युवक की........"
एक टिप्पणी भेजें