तेज़ रफ्तार बनी मौत का कारण
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Comment
तेज़ रफ्तार बनी मौत का कारण
मंदसोर। सीतामऊ थाना अंतर्गत गांव चायखेड़ी के यहां 8 लाइन से कार नीचे गिर गई, जिसमें 2 की मौत की खबर आ रही है।
जानकारी अनुसार कार में पांच लोग सवार थे जिसमे दो की मौत हुई है। सभी लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे है, 5 लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई, वही दो गंभीर रूप से घायल है, एक को हल्की चोट लगी है। मारने वाले के नाम रितम्बरा ओर श्रेयस की मौत हुईं, बबली और कुमार आशीष घायल हुए हे, ये लोग बड़ोदरा से दिल्ली जा रहे थे।
0 Response to " तेज़ रफ्तार बनी मौत का कारण"
एक टिप्पणी भेजें