तापमान में गिरावट के चलते नर्सरी से 8 वी तक बच्चों की छुट्टी
मौसम विभाग ने 24 घंटे में शहर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। साथ ही घना कोहरा छा सकता हे। गुरुवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही। लोग दिन में भी आग जलाकर तापते रहे, वही सर्द हवाओं की वजह से बच्चे स्कूलों में स्वेटर पहनने के बावजूद भी कांपते रहे।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि तापमान में लगातार गिरावट के चलते विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें