-->

Translate

सोमवार, 30 सितंबर 2024

पिस्टल, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

 पिस्टल, कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। रिंगनोद पुलिस को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अवैध कारतूस उपलब्ध करवाने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 में केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर व ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा सतत चैकिंग की जा रही है। 26.09.2024 को उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या को ढोढर चौकी पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कलालिया फंटा महू-नीमच रोड पर बिना नम्बर की नीली बाइक लेकर खड़ा है। उसके पास अवैध पिस्टल है। इस पर आरक्षक जितेन्द्र व्यास व नरेन्द्र सिंह जगावत कलालिया फंटे पहुंच तो वहां आरोपी परमानंद पिता समरथ उर्फ श्यामलाल (27) निवासी चौरासी बड़ायला थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम मिला। तलाशी में उसके पास से .32 एमएम की पिस्टल, पिस्टल की लगी मैग्जीन में 01 कारतूस भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल, कारतूस और बाइक जब्त की। उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया।

पूछताछ करने पर परमानंद से पिस्टल और कारतूस नीतेश पिता बालाराम से लाना बताया। इससे आरोपी नीतेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने दोनों चीजें विजय पिता समरथ से लाना बताया। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी विजय अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी परमानंद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं।

Featured post

बगैर खून बहाये मक्का फ़तेह

             बगैर खून बहाये मक्का फ़तेह डेस्क रिपो र्ट। जानकारी के अनुसार आज ही के दिन 11 जनवरी 630 ई. (20 रमजान 8 हिज़री) को, इस्...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article