गुस्ताखे रसूल को गिरफ्तार करने की मांग, दिया ज्ञापन
जावरा। पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेह व सल्लम की शान में गुस्ताखी करने एवं अश्लील अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन सीरत कमेटी शहर जावरा ,सुन्नी सीरत कमेटी और जमाते रजा मुस्तफा जावरा द्वारा दिया गया।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जावरा अनुविभागीय अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेह व सल्लम की शान में गुस्ताखी करने एवं अश्लील अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाय।
इस मौके पर सीरत कमेटी के सदर साबिर सेठ सुन्नी सीरत कमेटी सदर विलायत मोहम्मद खान जमाते रजा मुस्तफा जुल्फेखार साहब, मौलाना शाहिद रजा साहब सीरत कमेटी असलम भाई एडवोकेट,जावेद भाई पापुलर ,फरहाज खान ,सोनू ,सुन्नी सीरत कमेटी आरिफ भाई इब्राहिम भाई, एवम अब्दुल हकीम एडवोकेट अन्य लोग मौजूद थे उक्त जानकारी सीरत कमेटी सेकेट्री अबरार खान ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें