डेरो में अय्याशी करने आए युवको को पुलिस ने पकड़ा
डेस्क रिपोर्ट। रविवार को ढोढर मोया खेड़ा डेरो में विभिन्न स्थानों से अय्याशी करने आए लोगों को पुलिस ने पकड़ा और 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने डेरो में चेकिंग के दौरान अय्याशी करने आए अंकित पिता हेमू निवासी गिरवर सुनील पिता बेनी प्रताप कोतवाली शाजापुर सचिन पिता ओमप्रकाश धोबी निवासी सर्कल धनराज पिता बजरंग लाल प्रजापत निवासी ऋषि राहुल पिता बंसीलाल निवासी रावतभाटा समर सिंह पिता सुरपाल सिंह निवासी सुवासरा देवेंद्र पिता गोपाल सिंह दमानी निवासी लसूडिया टावर लाल सिंह पिता मेहरबान सिंह निवासी गिरवर रोड सर्वेश पिता गणपत चौहान निवासी रामपुर प्रवीण पिता अजय राजपूत निवासी सदर मनोज पिता है बड़ौदा का हाथी खेड़ा को एसडीएम कोर्ट में पेश किया पुलिस की इस कार्रवाई में जो की प्रभारी का नहीं हल अवश्य प्रधान आरक्षक राहुल मांगीलाल नगर आरक्षक शोभाराम हीरालाल आदि का योगदान रहा।
