-->

Translate

बुधवार, 20 मार्च 2024

पानी की केन में शराब की होम डिलेवरी,आरोपी धराया

          शराब की होम डिलेवरी,आरोपी धराया
रतलाम। आबकारी विभाग ने सक्रियता के साथ कर्रवाई करते हुए बुधवार को  शहर में आरोपी के साथ अवैध शराब जब्त की गई । आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की शराब और शराब के लिए उपयोग में लाए गए दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार 20 मार्च को मुखबीर की सूचना पर रतलाम शहर में अवैध रूप से विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर स्कूटर से मदिरा ले जाते हुए रोका गया।

बोथरा से पूछताछ अनुसार उसके कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित घर पर मय स्टाफ तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा की 9 पेटी से ज्यादा 12 ब्रांड की विदेशी मदिरा की मात्रा जब्त की गई। जब्त शराब की मात्रा 81.75 बल्क लीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 48 हजार 930 है, एक एक्सेस गाड़ी क्रमांक एम.पी. 43-8509 अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए होकर कुल जब्ती की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

इंदौर की घटना के लिए शासन जिम्मेदार - सकलेचा

इंदौर की घटना के लिए शासन जिम्मेदार -                         सकलेचा  रतलाम । इंदौर में गंदे पानी से मृत व्यक्तियों के परिवार क...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article