जिले की 9 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले
रतलाम
। नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने आज एक बार फिर बड़ा फेर बदल करते हुए जिले की 9 पुलिस चौकिया के प्रभारी बदले है। उप निरीक्षक नागेश यादव को चौकी प्रभारी ढोढर,मुकेश सस्तिया को बिरमावल,विजय बामनिया चौकी प्रभारी सरसी,रामसिंह डाबर चौकी प्रभारी बेड़दा,दिनेश राठौड़ चौकी प्रभारी खारवा कला,विष्णु वास्कले चौकी प्रभारी भोझाखेड़ी,कुलदीप डाबी चौकी प्रभारी कानडिया,एएसआई भवर सिंह भूरिया को चौकी प्रभारी केलकच्छ का प्रभार दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने लंबे समय से एक ही थाने पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी है । वहीं, जिले की 9 पुलिस चौकियों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
