
दो वाहनों में भिड़ंत , कार में लगी भीषण आग
दो वाहनों में भिड़ंत , कार में लगी भीषण आग
रतलाम। सिमलावदा के समीप रविवार रात को दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद एक वाहन दूसरी और गिर गया, लेकिन एक में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इंदौर मार्ग अवरुद्ध होने पर यातायात को अन्य मार्ग से सुचारू किया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे सिमलावदा के समीप एक मैजिक तथा कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन आग की भेंट चढ़ गया, जबकि दूसरा वाहन साइड में पलटी खा गया। ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते एक वाहन से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। पूरा वाहन खाक हो गया। एक वाहन में गैस किट लगी हुई थी लगता है। इसी कारण वाहन में आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि मैजिक वाहन का चालक नहीं मिला है। उसमें कौन-कौन सवार थे और कहां गए। इसी तरह आग में खाक हुए वाहन में कितने लोग थे। किसका वाहन था। इसकी भी अभी जानकारी ली जा रही है। स्पष्ट रूप से जनहानि का अभी कुछ पता नहीं है।
0 Response to "दो वाहनों में भिड़ंत , कार में लगी भीषण आग"
एक टिप्पणी भेजें