-->

Translate

सोमवार, 18 जुलाई 2022

रतलाम मंडल में चार दिन में दो रेल हादसे




  बेपटरी हुई मालगाड़ी, आधी रात को हुआ हादसा 
रतलाम। बीती रात दिल्ली-मुंबई टे्रक पर रतलाम मंडल अंतर्गत मंगलमोडी और लिमखेडा के बीच एक मालगाडी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए जिससे दिल्ली-मुंबई ट्रेक पर परिचालन प्रभावित हो गया। दूर्घटना के बाद राजधानी, अगस्त क्रांति अवंतिका समेत कई ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया और कुछ को मार्ग बदलकर चलाया गया। सुबह करीब 5.30 बजे मालगाडी के बेपटरी डिब्बों को उठाने का काम शुरू हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल अंतर्गत बीती रात करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ। रतलाम दाहोद के बीच रेलवे ट्रेक पर मंगल मोडी ओर लीमखेड़ा के बीच एक मालगाडी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे और कुछ एक दूसरे के उपर चढ गए। हादसा इस तरह हुआ कि इससे मालगाडी के 8 डिब्बे अप यानी दिल्ली तरफ और 8 डाउन यानी मुंबई तरफ गिरे। इस दूर्घटना से ट्रेक के उपर की ओवर हेड लाइने भी टूट गई साथ ही मुंबई व दिल्ली जाने वाली रेल लाइन पर रेल परिचालन ठप्प हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अगले आधे घंटे में राहत दल मौके पर रवाना कर दिया गया था। इस दुर्घटना के बाद नई दिल्ली-मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति, गरीब रथ, सोमनाथ एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस, पुना इंदौर एक्सप्रेस, जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक दिया गया और कुछ को मार्ग बदलकर चलाया गया। हादसे की सूचना के बाद राहत दल के साथ डीआरएम विनीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। सुबह 5.30 बजे मालगाडी के डिब्बे पटरी से उठाना शुरू कर दिए गए।

Featured post

चाइनीज मांझा मिला तो जेल तय...?

     चाइनीज मांझा मिला तो जेल तय...?             मप्र हाईकोर्ट का सख्त रुख इंदौर । चाइनीज मांझे से हो रही लगातार मौतों और गंभीर...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article