-->

Translate

बुधवार, 30 मार्च 2022

कथावाचक संत ने किशोरी को अपनी हवस का बनाया शिकार

                            कथावाचक संत ने किशोरी को अपनी हवस का बनाया शिकार

                                         

डेस्क रिपोर्ट। रीवा के शासकीय भवन राज निवास में किशोरी के साथ दुष्कर्म का संगीन मामला उजागर हुआ है। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि एक कथावाचक संत ने दिया है, इस घटना में संत सहित चार लोग शामिल हैं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है., यहां एक कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया.। संत ने उसे परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था.। बताया जा रहा है कि घटना में चार आरोपी शामिल हैं., जिनके द्वारा पहले पीड़िता को शराब पिलाई गई. उसके बाद जबरदस्ती करते हुए कथावाचक संत सीताराम के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.।

जानकारी के अनुसार विनोद पांडे नाम के बदमाश ने किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर सैनिक स्कूल के पास बुलाया. उसकी बातों में आकर वह वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विनोद पांडे ने अपने साथी को भेजकर किशोरी को राजनिवास बुलवाया. सर्किट हाउस में विनोद पांडे, संत सीताराम और दो अन्य लोग मौजूद थे. आरोपियों ने पहले खुद शराब पी फिर जबरन किशोरी को भी शराब पिलाई. इसके बाद तीनों आरोपी कमरे से बाहर चले गए और संत सीताराम ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.।

पीड़िता किसी तरह बाबा की चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत की, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया., हालांकि घटना का मुख्य आरोपी कथावाचक संत सीताराम सहित अन्य 2 आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, संत सीताराम पर पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस ने जिस आरोपी विनोद पांडे को हिरासत में लिया है, वह भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुका है.

Featured post

आर्म्स दुकान में धमाका, 3 लोग झुलसे

    आर्म्स दुकान में धमाका, 3 लोग झुलसे रतलाम । शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदूक (आर...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article