प्रदेश में एक बार फिर लगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
प्रदेश में एक बार फिर लगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर और खासतौर से ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधन में ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर में भयावह त्रासदी झेल चुके प्रदेश में अब तीसरी लहर नहीं आने देना है.। इसमें सबका सहयोग ज़रूरी है. कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें और वैक्सीन जरूर लगाएं. अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना के कारण हालात चिंताजनक हैं. एमपी के पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना फिर पैर पसार रहा है, इसलिए हमें इससे बचना है. फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.।
ओमिक्रॉन से सावधान
सीएम ने कहा कोरोना ने अपना स्वरूप बदला है.। ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में आ चुका है. इसके मध्य प्रदेश में भी आने की आशंका है.। अगर पूरी दुनिया को देखें तो ओमिक्रॉन बहुत तेजी से बढ़ रहा है.। इसलिए हालात को देखते हुए मुझे अंतरात्मा से लगता है कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है.। हमें सारे जरूरी उपाय करना है. मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप देर न करें. मास्क जरूर पहनें. सोशल डिस्टेंस रखें.। अनावश्यक भीड़ में न जाएं. वैक्सीन ज़रूर लगवाएं.।
0 Response to " प्रदेश में एक बार फिर लगा रात्रिकालीन कर्फ्यू"
एक टिप्पणी भेजें