रिश्वत लेते धराया पटवारी ,लोकायुक्त की कार्रवाई...
पटवारी मंगलेश खंडेलवाल रिश्वत लेते धराया
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की धरपकड़ जारी है। लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों अधिकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जानकारी की अनुसार हाल ही में सतना जिले के चित्रकूट में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की, नगर पंचायत के सीएमओ को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी भोपाल के राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी मंगलेश खंडेलवाल को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि शाहपुरा में पटवारी मंगलेश खंडेलवाल को 8000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले में लोकायुक्त एसपी का कहना है कि पीड़ित एडवोकेट श्यामराज सोनी ने इस मामले में उनसे शिकायत दर्ज की थी। जिसमें कहा गया था कि उनके ग्राहक को मकान का नामांतरण एवं लीज रिन्यूअल कराना था। जिसके लिए उनके क्लाइंट ने शक्तिनगर हल्का के पटवारी मंगलेश खंडेलवाल से मुलाकात की थी। इस मामले में पटवारी ने शासकीय कार्य के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।वही लोकायुक्त एसपी ने कहा कि शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद पटवारी को रंगे हाथों दबोचने के लिए रणनीति तैयार की गई थी। इस दौरान प्लानिंग के तहत पटवारी को रिश्वत देने के लिए मनीष मार्केट बुलाया गया। वहीं जैसे ही पटवारी को रिश्वत की राशि के रूप में 8000 रुपए दिए गए। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।
0 Response to "रिश्वत लेते धराया पटवारी ,लोकायुक्त की कार्रवाई..."
एक टिप्पणी भेजें