-->

Featured

Translate

चार बच्चो की मौत पर मानव अधिकार आयोग हुआ सख्त
f

चार बच्चो की मौत पर मानव अधिकार आयोग हुआ सख्त


            कांग्रेस करेगी मंत्री का घेराव
          उमा भारती ने भी उठाया सवाल
                                 
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में चार बच्चो की मौत के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने  स्वतः श्संज्ञान लिया है । आयोग ने मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अपने नोटिस में जांच 1 सप्ताह में करवा कर तुरंत जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने यह भी पूछा है कि शॉर्ट सर्किट के बारे में क्या सावधानियां रखी गई थी , जुलाई माह में भी इसी वार्ड में आग लगने के बाद क्या विशेष व्यवस्थाएं की गई है । यहां बिजली के तार एवं उपकरण कितने साल पुराने हैं । इनकी देखभाल के लिए कौन जिम्मेदार है इत्यादि आपको बता दें कि सोमवार की रात हमीदिया में बच्चों के आईसीयू में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी , वहीं कई बच्चे हादसे झुलस गए थे जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
                कांग्रेस करेगी मंत्री का घेराव
हमीदिया अस्पताल में हाथ से बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है कांग्रेस कार्यकर्ता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करेंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ,आरिफ मसूद कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में रोशनपुरा से विश्वास सारंग के बंगले की तरफ कुछ करेंगे कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
          उमा भारती ने भी उठाया सवाल 
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी हमीदिया में आग से मौत की घटना पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कमला नेहरू अस्पताल के नवजात शिशु वाटिका का फायर ऑडिट कब से नहीं हुआ उसके मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी किसकी थी इसको कब और कितना बजट मिला इसका खुलासा होना चाहिए उन्होंने कहा कि मृतक शिशुओं के माता पिता और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है उन्होंने कहा कि उनके दुख की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से राजधर्म का पालन होगा।

0 Response to "चार बच्चो की मौत पर मानव अधिकार आयोग हुआ सख्त"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article