
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
Comment
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर एमपी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.। खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि जोबट से महेश पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को टिकट दिया है.। इस संबंध में नेशनल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने सूची जारी कर दी है.पूर्व कांग्रेस विधायक राजनारायण सिंह खंडवा के छतरपुर के मांधता विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. राजनारायण सिंह कमलनाथ के कट्टर समर्थक हैं और दो बार उन्हीं के बलबूते पर टिकट लाकर विधायक बने थे.। वहीं कल्पना वर्मा सतना से जिला पंचायत सदस्य हैं, वहीं महेश पटेल अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष हैं.बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. । 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.।
0 Response to "उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट"
एक टिप्पणी भेजें