
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आलोट एव बड़ावदा ने दिया ज्ञापन
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021
Comment
महंगाई को लेकर दिया ज्ञापन
जावरा। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आलोट एव बड़ावदा द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के आह्वान पर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार बेहताशा मूल्य वृद्धि को लेकर नायब तहसीलदार रानू माल को मामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल धाकड़ , जिला कांग्रेस महामंत्री नागेश खारोल , सरपंच नरेंद्र सिंह परिहार विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सोलंकी , एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष कृपांश चौधरी , ब्लॉक आलोट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रंजित सिंह ताजली , शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह सोलंकी , युवा नेता महिपाल सिंह सोलंकी , राहुल रांका , दीपक झंडी , राहुल जायसवाल , कैलाश परमार , मुकेश सूरजना , मानस चावला ,गोवर्धन रांगी , फिरोज मेव , समीर मेव , धर्मेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे
0 Response to "ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आलोट एव बड़ावदा ने दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें