
पुलिस के सामने पुलिस की ही शिकायत
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
Comment
काम के बदले रुपए नहीं देने ओर रुपए मांगने का आरोप
रतलाम। पुलिस के सामने पुलिस की ही शिकायत पंहुची। जनसुनवाई में ऐसे दो मामले आए। काम के बदले रुपए नहीं देने और दूसरे में मांगने की शिकायत है। एएसपी सुनिल पाटीदार ने अधिकारियों को तलब किया।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कई आवेदक जमीन, पारिवारिक विवाद सहित मसलें लेकर पहुंचे , जिनपर एएसपी ने सुनवाई की।पुलिस की ही शिकायत का पहला मामला रावटी थाना क्षेत्र से आया। हेमंत टेंट-हाउस संचालक लालचंद जनसुनवाई में पंहुचा। बताया कि गांव गुंदीपाड़ा में हत्याकांड जांच में पुलिस कई दिन वहां तैनात रही। टेंट का सामान उस से लिया गया। एक बिल 28 हजार, दूसरा 21 हजार का बना। करीब 50 हजार के बिल के लिए रावटी थाने के चक्कर काट रहा है। हेमंत टेंट-हाउस संचालक लालचंद ने बताया थाने से हर बार बिना भुगतान लौटा दिया जाता है। एएसपी ने आवेदन सुनते ही रावटी थाने पर फोन लगाया। उन्होंने भुगतान में देरी का कारण पूछा। बिल सही होने पर भुगतान करने के आदेश दिए
जनसुनवाई करते एएसपी पाटीदार
एसआई मांगता है रुपए
जनसुनवाई में पुलिस की दूसरी शिकायत शाहरुख मंसूरी लेकर पंहुचा। सातरूंडा निवासी मंसूरी ने एएसपी को बताया कि उसकी भंगार की दुकान है। गांव में ही वह 6 साल से दुकान चलाता है। वहां पदस्थ एएसआई लोकेंद्रसिंह डामोर उससे रुपए मांगता है। धमकी दी जाती है कि रुपए नहीं देने पर दुकान नहीं चलने देगा। आवेदक ने फोन पर रिकार्ड की गई आवाज भी सुनाई। इसमें पुलिस अधिकारी द्वारा धमकाने का दावा किया। एएसपी ने शिकायत सुनते ही एसआई को तलब किया । पुलिस की जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को एसपी ऑफिस में संपन्न हुई। इस दौरान एएसपी सुनील पाटीदार द्वारा आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित को निराकरण के निर्देश जारी किए।गौरतलब है की कोरोना की वजह से बंद जनसुनवाई को मध्यप्रदेश सरकार ने फिर से शुरू किया है।
0 Response to "पुलिस के सामने पुलिस की ही शिकायत "
एक टिप्पणी भेजें