
ढोढर में 106 दुकानों का अवैध मार्केट जमींदोज
रविवार, 10 अक्टूबर 2021
Comment
अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
जावरा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार माफियाओं पर कार्रवाई के अभियान में रतलाम प्रशासन ने अब एक के बाद एक सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर ओर एसपी गौरव तिवारी ने अवैध कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई कर ऐसे माफियाओं की आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया है। इस एक्शन मोड से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आज जिला प्रशासन ने जावरा तहसील के ढोढर में किसी अन्य प्रयोजन के लिए लीज पर दी गई शासकीय जमीन पर बने कांप्लेक्स की 100 से अधिक दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन की मुहिम में रविवार को जिले के ढोढर ग्राम में फोरलेन स्थित 106 दुकानों के अवैध मार्केट को जमींदोज कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को सभी दुकान संचालकों को दुकान खाली कराने के नोटिस जारी करने के बाद अफरा–तफरी का माहौल बन गया। रात भर और सुबह तक दुकानदार सामान अन्यत्र ले जाने में जुटे रहे।। ग्राम पंचायत की ओर से पहले दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद कार्रवाई को लेकर काफी हड़कंप मच गया था और इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए कई प्रयास भी किए गए लेकिन प्रशासन ने रविवार सुबह से इन अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी ओर चंद घंटो में जनता कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया। इस कार्यवाही के बाद प्रशासन पर नगर केे बड़े भूमाफियाओ पर कार्यवाही का दबाव बनेगा हर बार की तरह इनका बचना मुशकील होगा।
0 Response to "ढोढर में 106 दुकानों का अवैध मार्केट जमींदोज"
एक टिप्पणी भेजें