
चोरो के हौसले इतने बुलंद ,अब तो मारपीट कर वाहन भी छिनने लगे
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021
Comment
पुलिस की लापरवाही से चोरो के हौंसले बुलंद
रतलाम । बदमाशों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। वाहन चोर आए दिन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। हौंसले इतने बुलंद हो रहे है कि अब तो मारपीट कर वाहन भी छिनने लगे है। हाल ही में बाइक छिनकर भागने की घटना ताल थाना क्षेत्र में हुई है। दौलतगंज रहवासी सोहेल पिता साबीर खां (22) की रिपोर्ट पर ताल पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ 394 भादवि में अपराध कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी सोहेल खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 सितंबर की रात को वह ताल नागदा रोड से जा रहा था कि दौलतगंज फंटे के निकट चार अज्ञात लोगों ने रोका और मारपीट कर उसकी मोबाइक छिनकर मौैके से भाग निकले। अगले दिन फरियादी ने थाने जाकर पुुलिस को पूरा माजरा बताया। पुलिस बाइक छिनकर भागने वाले युवकों का पता लगा रही है। खबर लिखे जाने तक बदमाशों के साथ ही बाइक का भी कोई पता नहीं चल पाया है।
वाहन चोर नामली थाना इलाके से फिर एक बाइक चुरा ले गए। नामली के पास गांव भदवासा रहवासी कमलेश पिता फकीरचंद पाटीदार की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी की बाइक गांव में घर के सामने खड़ी थी कि 26 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। इसी थाना क्षेत्र में पहले भी वाहन चोरी की घटना हुई है। पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगा रही है। इसके अलावा जावरा शहर थाना पुलिस ने चोरी का एक केस दर्ज किया है। नजरबाग सब्जी मंडी जावरा रहवासी लियाकत हुसैन उर्फ मुन्नाभाई ने जावरा शहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ऑटो रिक्शा नजरबाग में सुलभ काम्पलेक्स के सामने खड़ा था कि 29-30 सितंबर की दरम्यानी रात को अज्ञात व्यक्ति ऑटो से बैटरी निकालकर चुरा ले गया। चोरी गई बैटरी पांच हजार कीमत की बताई जा रही है।
0 Response to "चोरो के हौसले इतने बुलंद ,अब तो मारपीट कर वाहन भी छिनने लगे "
एक टिप्पणी भेजें