
3.6 तीव्रता का भूकंप, सड़कों पर निकले लोग
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021
Comment
सिवनी में 3.6 तीव्रता का भूकंप, अफरा-तफरी के बीच सड़कों पर निकले लोग
भूकंप के झटकों से कोई हानि नहीं
सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.। भूकंप सुबह करीब 11.49 पर आया. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है.। भूकंप के इन झटकों से किसी को कोई हानि नहीं हुई. मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप के झटके बारिश की वजह से आए. अगर दोबारा बारिश होती है तो झटके फिर आ सकते हैं.जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सिवनी में छिंदवाड़ा चौक पर महसूस किए गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि जमीन में दो बार कंपन हुआ. यह करीब 5 सेकंड का था।. लोगों की दुकानों के दरवाजे और कांच बजने लगे. अफरा-तफरी के बीच लोग बीच सड़क पर आ गए।
.पिछले साल आए थे भूकंप-- बता दें, पिछले साल भी कई भूकंप आए थे. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर का महीना भूकंप का रहा. यहां 50 से ज्यादा भूकंप आए. रिएक्टर स्केल पर 5 बार भूकंप के झटके किए गए. पिछले साल अक्टूबर में सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता का है. 31 अक्टूबर को दिन में दो बार भूकंप आए. इनकी तीव्रता 3.1 और 3.5 रही. अक्टूबर के बाद 9 नवंबर को फिर धरती हिली. इसकी तीव्रता 3.4 रही. 22 नवंबर को 4.7 तीव्रता का भूकंप आता है. भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस तरह के भूकंपों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।
0 Response to "3.6 तीव्रता का भूकंप, सड़कों पर निकले लोग"
एक टिप्पणी भेजें