
मार्च 2020 से बंद कई रेल सेवाओं को रेलवे ने किया फिर से शुरू
जमनाब्रिज-आगरा फोर्ट, रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस, उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस
डेस्क रिपोर्ट । कोरोना की पहली लहर के बाद मार्च 2020 से बंद कई रेल सेवाओं को बीते 1 व 2 अक्टूबर से फिर से शुरू कर दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने आगरा फोर्ट-रतलाम, मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस व रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू कर दी हैं. इससे अब मंदसौर-नीमच जिले के लिए कोटा की दिन व रात में तीन ट्रेनें चल रही हैं.। जबकि उदयपुर के लिए भी सुबह-शाम दो ट्रेनें यात्रियों को मिलने लगी हैं.। आईआरसीटीसी से यात्री भारतीय रेल ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं । बता दें कि रतलाम-चित्तौड़ रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें डेमू और आगरा फोर्ट-रतलाम ही थी. आगरा फोर्ट मार्च 2020 के बाद से बंद थी.। करीब 19 महीने बाद इस ट्रेन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.।
09327 रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस-- तय समय के अनुसार ट्रेन रतलाम से शाम 4ः45 बजे चलती है, जो 5ः03 बजे जावरा, 5ः38 बजे दलौदा, 5ः51 बजे मंदसौर, 6ः10 बजे पिपलियामंडी, 7ः11 बजे नीमच, 7ः34 बजे जावद रोड, 7ः47 बजे निम्बोहेडा, रात 8ः35 बजे चित्तौड़ होते हुए 11ः45 बजे उदयपुर पहुंचती है.।
09328 उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस-- रात 1ः30 बजे ट्रेन उदयपुर से चलती है, वहां से मावली, कपासन होते हुए रात 3ः40 बजे चित्तौड़, सुबह 4ः15 बजे निम्बाहेड़ा, 4ः28 बजे जावद रोड, 4ः46 बजे नीमच, 5ः33 बजे पिपलियामंडी, 5ः47 बजे मंदसौर, 6ः04 बजे दलौदा होते हुए सुबह 8 बजे रतलाम पहुंचती है. इसी तरह 09816 कोटा-मंदसौर स्पेशल एक्सप्रेस कोटा से सुबह 4ः45 बजे चलती है, जो 5ः18 बजे बूंदी, 6.08 बजे श्यामपुरा, 6ः26 बजे मांडलगढ़, 6ः48 बजे परासली, 7.08 बजे बस्सी , 7ः50 बजे चित्तौेड़, 8ः25 बजे निम्बाहेड़ा, 8ः48 बजे नीमच होते हुए सुबह 10ः30 बजे मंदसौर पहुंचती है. जबकि 09815 मंदसौर-कोटा स्पेशल एक्सप्रेस मंदसौर से 1 अक्टूबर को सुबह 11ः35 बजे चलती है, जो दोपपहर 12ः01 बजे नीमच, 12ः35 बजे निम्बोहेडा, 1ः15 बजे चित्तौड़, दोप. 2ः23 बजे बस्सी5, 2ः38 बजे परासली, 2ः58 बजे मांडलगढ़, 3ः15 बजे श्यामपुरा, 4ः03 बजे बूंदी होते हुए शाम 5 बजे कोटा पहुंचती है।
05912 जमनाब्रिज-आगरा फोर्ट का टाइम-टेबल-- एक अक्टूबर से ये ट्रेन सेवा शुरू की गई है. जिसके जमनाब्रिज (आगरा) से शाम 6ः15 बजे चलने का समय है, जो दूसरे दिन सुबह 5ः15 बजे कोटा पहुंचती है. यहां से बूंदी, मांडलगढ़, बस्सी होते हुए 11 बजे चित्तौड़, 11ः42 बजे निम्बाोहेड़ा, 11ः46 बजे जावद रोड, 11ः56 बजे बिसलवास कलां, दोपहर 12ः33 बजे नीमच, 12ः52 बजे हर्कियाखाल, 1ः04 बजे मल्हारगढ़, 1ः14 बजे पिपलियामंडी, 1ः29 बजे मंदसौर, 1ः57 बजे दलौदा, 2ः13 बजे कचनारा होते हुए 3ः45 बजे रतलाम पहुंचने का समय है।
0 Response to " मार्च 2020 से बंद कई रेल सेवाओं को रेलवे ने किया फिर से शुरू "
एक टिप्पणी भेजें