
महंगे ब्रांड के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट पकड़ाए
रविवार, 10 अक्टूबर 2021
Comment
लैक्मे के नकली प्रॉडक्ट मिले
उज्जैन । महंगे ब्रांड के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट बेचने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में कंपनी के ही प्रतिनिधि ने स्टिंग ऑपरेशन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नकली प्रॉडक्ट जब्त कर कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने दो दुकानों से एक लाख रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है।
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी की ओर से अजय कुमार साहू ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित बुरहानी जनरल स्टोर्स और मनीष जनरल स्टोर्स पर लंबे समय से नकली प्रॉडक्ट बेचे जा रहे थे। चूंकि, ब्रांड के रूप में हमारी कंपनी के नाम का इस्तेमाल हाे रहा था, इस वजह से हमने ही जनरल स्टोर्स पर स्टिंग किया। वहां से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद कोतवाली पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई की। बड़ी मात्रा में नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट जब्त किए गए।
0 Response to "महंगे ब्रांड के नकली ब्यूटी प्रॉडक्ट पकड़ाए"
एक टिप्पणी भेजें