
जावरा NSUI ने सीटे बढ़ाने की मांग रखी
मंगलवार, 28 सितंबर 2021
Comment
NSUI ने सीटे बढ़ाने की मांग रखी
प्राचार्य को दिया ज्ञापन
जावरा । भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा मे NSUI जिला अध्यक्ष पप्पू चारोड़ीया के नेतृत्व मे प्राचार्य शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय को पूरे प्रदेश में शासकीय कालेजों मे सभी विषयों मे सीटे बढ़ाने एवं कोलेज परिसर मे गाजर घास की समस्याओं के निराकरण बाबत ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अब्बास बोहरा सचिव मध्यप्रदेश NSUI, संदीप अंजना अध्यक्ष NSUI जावरा विधानसभा, नरेंद्र ऊंटवाल युवक कौंग्रेस उपाध्यक्ष, रफीक शाह जिला महासचिव, करन सिंह राठौर, संदीप शर्मा अध्यक्ष IYC जावरा ग्रामीण, सलमान बुखारी, जीवन चारोड़ीया महासचिव IYC जावरा,वसीम शैख महासचिव IYC जावरा,आज़ाद चारोड़ीया ,नीतेश शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष आलोट आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "जावरा NSUI ने सीटे बढ़ाने की मांग रखी"
एक टिप्पणी भेजें